अब एसी हेलमेट पहनकर सड़क पर ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक पुलिस कर्मी | Sanmarg

अब एसी हेलमेट पहनकर सड़क पर ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक पुलिस कर्मी

तेज धूप व गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए शुरू हुआ ट्रायल
साउथ ट्रैफिक गार्ड के ट्रैफिक पुलिस कर्मी फिलहाल पहन रहे हैं कुछ हेलमेट
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को ‘एसी हेलमेट’ के लिए अपना ट्रायल रन लॉन्च शुरू किया । यह हेलमेट पंखे से सुसज्जित है और माना जाता है कि यह अत्यधिक गर्मी के दौरान सड़क पर एक पुलिसकर्मी को ठंडा रखने में मदद करेगा। पहला प्रोटोटाइप पार्क स्ट्रीट क्रॉसिंग पर ड्यूटी पर तैनात साउथ ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मियों को सौंपा गया था। लालबाजार के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रायल के दौरान इसकी सफलता के आधार पर, हम ऐसे और हेलमेट का ऑर्डर देंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षण खत्म होने तक कोलकाता पुलिस के लोगो को हेलमेट पर नहीं लगाया जाएगा। यदि यह स्वीकृत हो जाता है तो विशेष हेलमेट शहर पुलिस के लिए अद्वितीय नहीं होगा। अहमदाबाद पुलिस समेत कम से कम तीन शहरों की पुलिस पहले ही इसका प्रयोग कर चुके हैं। एक प्लास्टिक टॉप और एक अंतर्निर्मित पंखे जैसी डिवाइस की विशेषता वाला, एक एसी हेलमेट एक आंतरिक रिचार्जेबल बैटरी पैक (एडेप्टर चार्जिंग) द्वारा संचालित होता है। इसे ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की कमर पर बांधा जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर एक हेलमेट लगभग आठ घंटे तक काम करता है। ‘एसी हेलमेट’ में पारंपरिक सवारी हेलमेट की तुलना में एक पतला प्लास्टिक टॉप होता है, और यह एक पंखे और कुछ अतिरिक्त घटकों के साथ आता है। एसी हेलमेट सड़कों पर पुलिस अधिकारियों को धूल से बचाने के लिए भी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। हालाँकि, इन हेलमेटों का वज़न लगभग 900 ग्राम है, जो पुलिस द्वारा अब पहने जाने वाले हेलमेटों से लगभग 500 ग्राम अधिक है। एक अधिकारी ने कहा कि हम वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों ने दावा किया कि उन्होंने इस परीक्षण की अनुमति देने से पहले आंध्र प्रदेश पुलिस और अहमदाबाद पुलिस से फीडबैक लिया है।

Visited 208 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर