कोलकाता मेट्रो की पटरी पर चल रही थी महिला, रफ्तार से चलती मेट्रो ने महिला को देख…. | Sanmarg

कोलकाता मेट्रो की पटरी पर चल रही थी महिला, रफ्तार से चलती मेट्रो ने महिला को देख….

कोलकाता : महानगर में मेट्रो की पटरी पर एक युवती को चलते देख ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया। घटना पार्क स्ट्रीट व मैदान मेट्रो स्टेशन के बीच की है। इस दौरान करीब आधे घंटे तक अप व डाउन लाइन में मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 9.05 बजे एक मेट्रो ट्रेन के ड्राइवर ने मैदान और पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के बीच पटरी पर युवती को चलते देख ट्रेन को रोक दिया। घटना की सूचना स्टेशन पर तैनात मेट्रो अधिकारियों और आरपीएफ जवानों को दी गयी। दोनों ही लाइन पर करंट को बंद कर दिया गया। इसके बाद 9.10 बजे युवती को पटरी से उद्धार किया गया। इसके बाद करंट को वपास चालू कर रात 9.32 बजे मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य हुईं। इधर, आरपीएफ ने युवती को हिरासत में ले लिया है। उसे शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

Visited 85 times, 4 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर