Kolkata School Summer Vacation : गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू करना चाहते हैं स्कूल | Sanmarg

Kolkata School Summer Vacation : गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू करना चाहते हैं स्कूल

कोलकाता : आसमान से गिरते आग को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टी की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। इसके बाद कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने का निर्णय लिया है। मौसम विभाग ने हालही में राज्य भर में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। अप्रैल के मध्य में तापमान 42 के करीब पहुंच गया है जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने समर वेकेशन के तारीख अगले सोमवार यानी 22 अप्रैल से कर दी गई है और अगले आदेश तक बंद रखने को कहा गया है। दार्जिलिंग और कलिम्पोंग को छोड़कर सभी जिलों में छुट्टी की घोषणा की है।

आगामी लोकसभा चुनाव, 2024 के मद्देनजर संबंधित चुनाव अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों के अधीन, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी भी इस अवधि के दौरान या स्कूल फिर से खुलने तक एक विशेष मामले के रूप में छुट्टी पर रहेंगे। वहीं स्कूलों के शिक्षण/गैर-शिक्षण स्टाफ को गर्मी की छुट्टियों के प्रस्तावक के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए स्कूलों के खुलने बाद अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करने के लिए उपयुक्त व्यवस्था करनी होगी। इसे लेकर लाॅ मार्टेनियर के सेक्रेटरी सुप्रियो धर ने बताया कि गर्मी की छुट्टी की घोषणा होते ही मैनेजमेंट ने 22 अप्रैल से ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने का निर्णय लिया है ताकि समय पर उनका सिलेबस खत्म हो जाये और स्कूल खुलने के बाद उनपर दबाव न पड़े। नेशनल स्कूल की शिक्षिका मीनाक्षी रमन ने कहा कि इन दिनों पड़ रही गर्मी को देखते हुए हम भी बच्चों के लिये ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर सकते हैं ताकी बच्चों की पढ़ाई ना रुके। लेक स्कूल फॉर गर्ल्स की प्रिंसिपल नवश्री दास गुप्ता ने बताया कि हर गर्मी की छुट्टी में हम बच्चों के लिये ऑनलाइन क्लासेस शुरू करते हैं ताकि बच्चों का सिलेबस समय से खत्म हो जाये। बीएसएस स्कूल की वाइस प्रिंसिपल एस. बनर्जी ने कहा कि गर्मी में सभी की हालत खराब हो रही है, इसीलिये अगर गर्मी की छुट्टी लंबी होगी तो ऑनलाइन क्लास जरूर शुरू किया जायेगा।

 

Visited 115 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर