‘अपराजिता’ बिल पर नवान्न में हुई उच्च स्तरीय बैठक | Sanmarg

‘अपराजिता’ बिल पर नवान्न में हुई उच्च स्तरीय बैठक

कोलकाता : बलात्कार विरोधी ‘अपराजिता बिल’ सर्वसम्मति से पारित होने के बाद अब राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन में पड़ा है। इस दौरान गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में ‘अपराजिता बिल 2024’ पर एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई। नवान्न सूत्रों के मुताबिक बैठक में विधेयक पारित होने के बाद अगले कदम पर चर्चा की गयी। राज्य सचिवालय सूत्रों का कहना है कि हाल ही में विधानसभा में पारित ‘अपराजिता बिल’ की मानक संचालन प्रक्रिया तय करने के साथ ही बिल से जुड़े तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधेयक कब लागू होगा, इसका इंतजार किए बिना इसके कार्यान्वयन समेत सभी प्रक्रियाएं शुरू कर दी जाएं। मुख्यमंत्री ने नवान्न में मुख्य सचिव, गृह सचिव, राज्य पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, एडीजी एलओ के साथ बैठक की। बैठक में कानून मंत्री मलय घटक भी मौजूद थे। नवान्न सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बैठक में विधेयक पारित होने के बाद अगले कदम पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में पुलिस जांच अधिकारियों को अपराजिता बिल में बताए गए कानूनों का प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया। पता चला है कि मुख्यमंत्री ने इस प्रशिक्षण को जल्द से जल्द शुरू करने का आदेश दिया है। नवान्न सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायत मिलते ही हमें यह देखना होगा कि हम अपने तरीके से काम कर सकें।

Visited 65 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर