मानिकतल्ला में एक मकान बायीं तरफ झुका

कोलकाता : गार्डनरिच और न्यूटाउन के बाद अब कोलकाता नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के मुरारी पुकुर रोड स्थित 4 मंजिला अरविंद अपार्टमेंट बिल्डिंग के बायी तरफ झुकने की खबर से एक बार फिर इलाके में हलचल मच गई। जानकारी के अनुसार वहां रह रहे लोगों को कई बार मकान खाली करने को कहा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह बिल्डिंग साल 2000 में बनाया गया था और 2001 में लोगों ने यहां रहना शुरू कर दिया था। इस मकान के प्रत्येक फ्लोर पर एक-एक फ्लैट हैं और सभी लोग रहते थे। गुरुवार की दोपहर मकान के एक तरफ झुकने की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी वहां पहुंची और मकान के बारे में कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत की। निगम अधिकारियों ने बताया कि करीब 7 महीने मकान में रहने वाले लोगों को नोटिस दी गयी थी। स्थानीय लोगों से पता चला है कि मकान बनाने के कुछ साल बाद ही करीब वर्ष 2006 में वह एक तरफ झुक गया था। तभी से बाहर की तरफ से देखने पर साफ पता चलता है कि बायी तरफ मकान झुक गया है। उस समय के बाद से ही उक्त मकान में रहनेवाले लोगों किसी भी व्यक्ति ने वहां से फ्लैट खाली नहीं किया। इसके अलावा मानिकतल्ला थाने की पुलिस ने निगम अधिकारियों को पत्र लिखकर इस मकान के संबंध में आगे की कार्रवाई में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले महीने गार्डनरिच के अजहरमोल्ला बागान इलाके में एक निर्माणाधीन अवैध मकान ढहने से 13 लोगों की मौत हो गयी। इस घटना के बाद निगम ने इलाके के कई मकानों को चिन्ह्ति किया जोकि एक तरफ झुक गये थे। निगम की ओर से खतरनाक मकानों को तोड़ने का काम भी चल रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर