आज कोलकाता आयेगा चुनाव आयोग का फुल बेंच | Sanmarg

आज कोलकाता आयेगा चुनाव आयोग का फुल बेंच

Fallback Image

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के पहले राज्य में गैर जमानती मामलों में गिरफ्तारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के लिए चिंता का सबब बनते जा रही है। आज यानी रविवार को भारत निर्वाचन आयोग की 14 सदस्ययी फुल बेंच तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता आ रही है। रविवार की शाम 6 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब आयोग की पूर्ण पीठ के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। हालांकि, आयोग सूत्रों के अनुसार मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार रविवार की रात 10:30 बजे कोलकाता पहुंचेंगे। वहीं इस बैठक के दौरान आयोग के समक्ष राज्य की वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक रिपोर्ट सौंपी जानी है। चुनाव के पहले राज्य में गैर जमानती मामलों में गिरफ्तारी की संख्या में कमी न आने से आयोग काफी नाखुश है। सूत्रों के अनुसार गत 24 फरवरी को राज्य में गैर जमानती मामलों की गिरफ्तारियां की संख्या 1 लाखों से अधिक थी। सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के तहत वर्तमान में यह संख्या 46 हजार है। अब तक निष्पादित गैर जमानती मामलों की संख्या 73 हजार 366 है।

 

Visited 61 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर