Breaking News : टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद का निधन | Sanmarg

Breaking News : टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद का निधन

कोलकाता : टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी, पूनम आजाद का सोमवार को निधन हो गया। कीर्ति आजाद ने इस दुखद खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “मेरी पत्नी पूनम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने दोपहर 12:40 बजे अंतिम सांस ली। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।” पूनम आजाद ने विभिन्न राजनीतिक दलों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ 2003 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर भाग लिया था। हालांकि, वे चुनाव हार गईं। पूनम आजाद ने भाजपा में कई वर्षों तक सक्रिय भूमिका निभाई, फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं, और बाद में कांग्रेस का हिस्सा बनीं। वे भाजपा की दिल्ली इकाई की प्रवक्ता भी रह चुकी थीं।
कीर्ति आजाद, जो पहले भाजपा से दरभंगा लोकसभा सीट पर तीन बार सांसद रह चुके हैं, वर्तमान में टीएमसी के बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। उनके परिवार में इस समय शोक की लहर है। उनके पिता भागवत झा आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Visited 162 times, 6 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर