Cyclone Mocha ने बढ़ाया गर्मी का पारा, तापमान होगा इतने के पार | Sanmarg

Cyclone Mocha ने बढ़ाया गर्मी का पारा, तापमान होगा इतने के पार

महानगर समेत जिलों में लू की चेतावनी

अगले 20 घंटे में तापमान होगा 40 डिग्री के पार

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : चक्रवाती तूफान मोचा के आने से पहले बंगाल में गर्मी ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है। महानगर समेत जिलों में पारा और भी चढ़ गया है और लू चल रही है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि चक्रवात मौचा के कारण अचानक तापमान बढ़ रहा है। अगले कुछ दिनों तक लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि पारा और चढ़ेगा और राज्य के कई इलाकों में गर्मी बढ़ेगी। अगले कुछ दिनों में कोलकाता सहित दक्षिणी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। फिर शुक्रवार से मौसम में बदलाव की सम्भावना भी जतायी गयी है। गुरुवार को दक्षिण बंगाल के बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम मिदनापुर जिलों में लू की चेतावनी जारी की गयी है। कोलकाता और पूर्वी मिदनापुर के अलावा, दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में भी लू जैसी स्थिति का अनुभव होगा। इसके अलावा, उत्तर बंगाल के मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में लू की चेतावनी जारी है। वहीं मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले 20 घंटे में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है।

 

 

 

 

 

 

Visited 191 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर