भोजन की थाली दिखा फिरोजाबाद में फूट-फूटकर रोया सिपाही, कहा…

फिरोजाबाद: पुलिस लाइन के सामने भोजन की थाली हाथ में थामे एक सिपाही फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आया। सिपाही के द्वारा मेस में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए गए। उसने बताया कि वह दो दिनों से भूखा है और अधिकारी उसकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। वहीं उसे बर्खास्त करने की भी धमकी दी जा रही है। इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रतिसार निरीक्षक फोर्स के साथ पहुंचे और सिपाही को पुलिस लाइन लाया गया। मामले में एसएसपी ने जांच सीओ लाइन हीरालाल कन्नौजिया को सौंपी है।

‘भूख लगी है लेकिन रोटी खाएं तो कैसे’
बुधवार को जिला मुख्यालय के बाहर एक सिपाही हाथों में खाने की थाली लेकर पहुंचा। उसने भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह खाना जानवर भी नहीं खा सकते हैं। ऐसी रोटी हमें परोसी जा रही है। जब भरपेट खाना ही नहीं मिलेगा तो ड्यूटी कैसे करेंगे। इस बीच किसी शख्स ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सिपाही ने बताया कि वह घर से काफी दूर रहता है और उसे भूख लगी है, लेकिन वह यह रोटी खाए भी तो कैसे। सिपाही ने बताया कि डीजीपी को फोन कर इस मामले की शिकायत करने का प्रयास किया तो पीएसओ ने कहा फोट काट दो नहीं तो बर्खास्त कर घर भेज दिया जाएगा।

सीओ लाइन को सौंपी गई जांच
हालांकि इस मामले में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक देवेंद्र सिंह सिकरवार ने जानकारी दी कि पुलिस कार्यालय के सम्मन सेल में तैनात सिपाही मनोज का पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी के चलते वह परेशान रहता है। बुधवार को मेस में खाने के लिए लाइन लगी थी और कमांडर ने नंबर से ही खाना लेने की बात कही। इसके बाद वह गाली-गलौज करने लगा और खाना लेकर उसे खाने के बजाय बाहर पहुंच गया। वहीं मामले को लेकर एसएसपी ने सीओ लाइन हीरालाल कन्नौजिया को जांच सौंपी है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

नैहाटी मातृसदन को ही संदेशखाली की एनजीओ की मदद पर अर्जुन ने उठाये सवाल !

संदेशखाली व नैहाटी में लिंक का फिर किया दावा नैहाटी नैहाटी पालिका ने कहा-आरोप हैं बेबुनियादी, करेंगे मामला सन्मार्ग संवाददाता नैहाटी : बैरकपुर के भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह आगे पढ़ें »

ऊपर