अल्कोहल टेस्ट में फेल हुए 1761 लोको पायलट, रेल मंत्री ने जारी किये आंकड़े

नई दिल्ली: सड़क पर रोजाना ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के कई मामले सामने आते हैं। सोचिए सैकड़ों यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेन के पायलट कभी ऐसा कर लें तो क्या होगा। आपको बता दें कि आज शुक्रवार(15 दिसंबर) को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ इसी तरह का खुलासा किया है। राज्यसभा में जानकारी देते हुए रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि बीते 5 सालों में 1,700 से ज्यादा लोको पायलट, जिनमें ज्यादातर मालगाड़ियों के पायलट शामिल  हैं, अल्कोहल के लिए किया जाने वाला ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में फेल हो गए हैं। सुशील कुमार मोदी द्वारा ब्रेअथलैज़र की स्थिति पर प्रश्न का उत्तर देते हुए वैष्णव बोले कि परीक्षण में फेल होने वाले लोको पायलटों को ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है और निर्धारित नीतियों के अनुसार उनके साथ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाती है।

‘फेल होने वाला हर तीसरा ड्राइवर लोको पायलट था’ 

बता दें कि रेल मंत्री के अनुसार टेस्ट में फेल होने वाला हर तीसरा ड्राइवर यात्री लोको पायलट था। उन्होंने आगे कहा कि पिछले पांच 5 सालों में अधिकारियों ने कुल 8,28,03,387  ब्रेथलाइज़र टेस्ट किए हैं। 1,761 लोको पायलट – 674 यात्री लोको पायलट और 1,087 मालगाड़ी लोको पायलट – टेस्ट में फेल हुए। इतना ही नही 2014 में, रेलवे ऑथोरिटी ने यह अनिवार्य किया कि सभी लोको पायलट और उनके सहायक अपनी शिफ्ट के लिए साइन इन करने से पहले एक ब्रेथलाइज़र टेस्ट लें, जो उनके रक्त में अल्कोहल सामग्री (बीएसी) का अनुमान प्रदान करता है। नियमों के अनुसार, यदि बीएसी स्तर प्रति 100 मिलीलीटर रक्त में 1-20 मिलीग्राम के बीच है, तो इस उल्लंघन का उल्लेख ड्राइवर के सेवा रिकॉर्ड में किया जाएगा। यहीं अगर ये स्तर 21 मिलीग्राम या उससे अधिक है, तो ड्राइवर को सेवा से हटा दिया जाएगा।

वैष्णव ने विभिन्न रेलवे द्वारा आयोजित ब्रेथ एनालाइजर परीक्षण का विवरण भी दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, उत्तर रेलवे द्वारा सबसे बड़ी संख्या में ब्रेथलाइज़र टेस्ट  (1,00,12,456) आयोजित किए गए हैं जिनमे  521 लोको पायलट टेस्ट में फेल रहे, जो दक्षिण मध्य रेलवे के बिल्कुल विपरीत है, जहां दूसरे सबसे अधिक संख्या में परीक्षण (85,25,988) आयोजित करने के बावजूद केवल 73 लोको पायलट टेस्ट में फेल रहे हैं।

Visited 51 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

आगरा में जूता कारोबारी के यहां छापा, 40 करोड़ा कैश मिला, नोटों की गिनती जारी

आगरा: यूपी के आगरा में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें बहुत आगे पढ़ें »

ऊपर