4 महीने बाद संसद लौटे राहुल गांधी, INDIA गठबंधन में खुशी की लहर | Sanmarg

4 महीने बाद संसद लौटे राहुल गांधी, INDIA गठबंधन में खुशी की लहर

सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सदस्यता पर लगी रोक हटने के तीन दिन बाद आज राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी गई। शुक्रवार (07 अगस्त 2023) को SC ने राहुल गांधी पर मोदी सरनेम मामले में मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था।

Rahul Gandhi in Parliament: करीब 137 दिनों के बाद लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वापसी ने कई विपक्षी सांसदों में जोश भर दिया। संसद सदस्यता पर लगी रोक हटने के बाद सोमवार (07 अगस्त ) को लोकसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी। सजा पर लगी रोक के तीन दिनों के बाद सचिवालय ने सदस्यता बहाल कर दी।

सदस्यता बहाली की सूचना के बाद जश्न
संसद सदस्यता बहाल होने की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। राहुल गांधी के स्वागत में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी नेताओं को लड्डू खिलाया। मीडिया से बात चीत में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकसभा सचिवालय के फैसले का स्वागत करता हूं। राहुल की वापसी देश के लोगों के लिए राहत भरी ख़बर है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद पी चिदंबरम ने स्पीकर के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी बधाई

राहुल की वापसी से खुश SP प्रमुख अखिलेश यादव ने सदस्यता बहाल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद जनता में अदालत और लोकतंत्र को लेकर विश्वास बढ़ा है। वहीं अखिलेश की पत्नी SP सांसद डिंपल यादव ने राहुल और लोकसभा स्पीकर को बधाई दी।

Visited 125 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर