Nabanna Rally Against RG Kar Medical College Incident : छात्रों का विरोध मार्च, हिंसक झड़प जारी | Sanmarg

Nabanna Rally Against RG Kar Medical College Incident : छात्रों का विरोध मार्च, हिंसक झड़प जारी

कोलकाता : कोलकाता में  9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में मंगलवार को छात्र और मजदूर संगठनों ने रैली निकाली। पश्चिम बंगाल छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच ने इस घटनाक्रम के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। आपको बता दें कि नवान्न पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी बैठते हैं। प्रदर्शनकारियों की रैली दोपहर करीब 12:45 बजे शुरू हुई। हावड़ा के संतरागाछी इलाके में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का उपयोग किया। इसके साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे गए।

पुलिस की कार्रवाई में दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल होने की खबर है। पुलिस ने रैली को हिंसात्मक बताते हुए इसे गैरकानूनी करार दिया है।

प्रदर्शनकारियों को नवान्न सचिवालय तक पहुंचने से रोकने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सात प्रमुख रूट पर तीन परतों में छह हजार जवान तैनात किए गए हैं। 19 पॉइंट्स पर बैरिकेडिंग की गई है और 21 पॉइंट्स पर डीसीपी को तैनात किया गया है। हावड़ा ब्रिज को बंद कर दिया गया है और निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

राज्य सचिवालय नवान्न के आसपास बीएनएस की धारा 163 (CrPC की धारा 144) लागू की गई है, जिसके तहत एक ही स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते। इसके अतिरिक्त, भारी कंटेनर और क्रेन के जरिए सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया है, ताकि प्रदर्शनकारी आगे न बढ़ सकें।

Visited 98 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर