‘इंडिया’ गठबंधन के साथ मिलकर बहाल करेंगे जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा: राहुल गांधी | Sanmarg

‘इंडिया’ गठबंधन के साथ मिलकर बहाल करेंगे जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा: राहुल गांधी

जम्मू: राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान की शुरुआत की, राज्य के दर्जे की बहाली का दिया आश्वासनकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत की और वादा किया कि उनकी पार्टी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सहयोगी दलों की मदद से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करेगी। बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के संगलदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, “हम चाहते थे कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल हो, लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं हुई।”

राहुल गांधी का भाजपा पर हमला….
राहुल गांधी ने अपने भाषण में भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन के बैनर तले राज्य के दर्जे की बहाली के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी। उन्होंने कहा, “हम इस क्षेत्र के राज्य के दर्जे की बहाली सुनिश्चित करेंगे, चाहे भाजपा इसे पसंद करे या नहीं।” रैली में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी भी मौजूद थे, जो संगलदान विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के उम्मीदवारों से कड़ी टक्कर मिल रही है, और वह तीसरी बार जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।

Visited 42 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर