सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी आरजी कर मामले की सुनवाई | Sanmarg

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी आरजी कर मामले की सुनवाई

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या की जाने के मामले की सुनवायी सुप्रीम कोर्ट में अब सोमवार को होगी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के बेंच द्वारा मामले की सुनवाई की जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि पहले यह सुनवाई गुरुवार को होने वाली थी, लेकिन चीफ जस्टिस की अस्वस्थता के कारण यह टल गयी थी। इसे लेकर जूनियर डॉक्टर काफी हताश हुए थे। पश्चिम बंगाल के सिर्फ जूनियर डॉक्टरों की ही नहीं बल्कि सीनियर डॉक्टरों की निगाहें भी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवायी पर टिकी रहेंगी। यहां उल्लेखनीय है कि गुरुवार को होने वाली सुनवायी में सीबीआई को रिपोर्ट दाखिल करनी थी। यह चर्चा आम थी कि सीबीआई की रिपोर्ट में क्या खुलासा किया जाएगा। आरजी कर के पूर्व अध्यक्ष संदीप घोष के खिलाफ आर्थिक घोटाले की जांच भी सीबीआई कर रही है। संदीप घोष की सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान सीबीआई का यह बयान कि अभी और चार लोग रडार पर हैं के कारण लोगों की उत्सुकता बढ़ी है।अब देखना यह है कि खाम बंद रिपोर्ट में सीबीआई क्या कहती है।

 

Visited 208 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर