Mutual Fund के लिए बढ़ गई नॉमिनी सिलेक्ट करने की लास्ट डेट, इस तारीख तक करें फाइल

कोलकाता : क्या आप म्यूच्यूअल फंड (Mutual fund) में निवेश करते हैं तो नॉमिनेशन फाइल (Nomination file) करने की लास्ट SEBI ने एक बार फिर बढ़ा दी है अब आप इसमें 30 सितम्बर तक नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं। अब आपके पास 30 सितंबर तक का समय है अपना नॉमिनेशन फाइल करने का। इससे पहले इसकी डेडलाइन 31 मार्च को खत्म हो रही थी। मगर, मार्केट रेगुलेटरी SEBI ने इसकी डेडलाइन को दोबारा बढ़ाया है। अभी भी अगर कोई नॉमिनेशन नहीं फाइल करता है तो उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया जायेगा। इससे वो अपना डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।

 
सेबी ने क्यों किया नॉमिनेशन फाइलिंग को अनिवार्य
सेबी ने नॉमिनेशन फाइलिंग को अनिवार्य इसलिए किया है क्योंकि अगर किसी सिचुएशन में म्यूचुअल फंड निवेशक की स्कीम की मैच्योरिटी होने से पहले उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसी हालत में उसके असेस्ट्स को किसी और को ट्रांसफर करने में कोई भी परेशानी न हो।

कैसे करें नॉमिनेशन फाइल

आप नॉमिनेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन नॉमिनेशन फाइल करने के लिए आपको म्यूचुअल फंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको ऐड नॉमिनी का ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें और नॉमिनेशन फाइलिंग कम्पलीट करें।
ऑप्ट-आउट का भी है ऑप्शन
वहीं, अगर आपने आपने नॉमिनेशन फाइल कर दिया है तो आपको फिर से फाइल करने की जरूरत नहीं है। साथ ही जो नॉमिनी नहीं जोड़ना चाहते हैं वो म्युचुअल फंड में यूनिट्स को स्थिर होने से रोकने के लिए ऑप्ट-आउट का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर