
कोलकाता: आज दोपहर राज्य के शहरी विकास तथा नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम भावुक हो गये। वे अपने एक करीबी दादा को खोने के बाद भावुक नजर आयें। रविवार को चेतला में आयोजित एक कार्यक्रम में फिरहाद हकीम ने कहा कि यहां के लोगों की 25 सालों से सेवा करता आया हूं, 25 सालों से यहां पार्षद हूं अब मेरी उम्र हो गयी है। लोग आयेंगे लोग जायेंगे। अब केएमसी मेयर फिरहाद हकीम के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।