महुआ माजी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा…

कोलकाताः झारखंड की नेता महुआ माजी ने पीएम मोदी की सरकार पर हमला बोला है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने संसद भवन परिसर में कहा कि पिछले 8 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा जो भी नीति अपनायी गई है वो आदिवासी समाज विरोधी है। सभी नीतियां आदिवासियों के खिलाफ है। आदिवासी बहुल इलाकों में आदीवासी विरोधी नीतियों को अपनाया और आगे बढ़ाया जा रहा है।
प्रकृति से हो रहा खिलवाड़
आदिवासियों को लेकर ऐसी नीतियां बनायी गईं हैं जिससे प्रकृति के साथ और जंगलों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जंगलों का विनाश हो रहा है। आदिवासियों का जीवन जंगल पर ही आधारित है। उनके सुख- दुख का साथी जंगल ही है। पेड़, पौधे, पत्ते और झरने जैसे तमाम चीजों के साथ हर आदिवासी का जीवन जुड़ा होता है। लेकिन ग्राम सभा के अधिकार को छीनना बहुत बड़ी भूल है क्योंकि इससे जंगल हट जायेंगे और आदिवासियों का आजिविका रूक जायेगा। उनका जीवन रुगड़ा, केंदुआ पत्ता जैसे कई अन्य जंगल के सामान से ही चलता है।
मानव तस्करी को लेकर उठाया सवाल
इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने मानव तस्करी को लेकर भी खुलकर बात की और कहा कि गरीब आदिवासी क्षेत्रों से मानव तस्करी को अंजाम दिया जाता है। 15000 आदिवासियों की तस्करी हुई है। इसके साथ ही महुआ ने कई और मुद्दों को उठाकर केंद्र सरकार को घेरा है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर