पारिवारिक विवाद के कारण भाभी सहित 4 पर किया चाकू से हमला

बशीरहाट : एक पेड़ काटने को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में देवर और उसके बेटे ने भाभी सहित परिवार के 4 सदस्यों पर चाकू से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल सरस्वती मंडल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी अवस्था गंभीर बनी हुई है। गुरुवार को यह घटना हासनाबाद थाना के कोनानगर ग्राम में घटी। अभियुक्त इंद्रजीत मंडल के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी गयी है हालांकि घटना के बाद से अभियुक्त फरार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति बंटवारे को लेकर इंद्रजीत का बड़े भाई मृत्युंजय व छोटे भाई मंगल के साथ पुराना विवाद है। आरोप है कि इंद्रजीत उसके बड़े भाई की जमीन पर एक पेड़ को लेकर भी दावेदारी कर रहा था जिसको लेकर दोनों परिवारों में झगड़े हो रहे थे। काम के सिलसिले में तमिलनाडू में रहने वाला इंद्रजीत इन दिनों घर लौटा था और यहां घर बनवा रहा था। आरोप है कि उसने वह पेड़ भी बंटवारे के क्रम में काट देने को कहा जिसको लेकर दोनों परिवारों में पुनः झगड़ा हुआ। आरोप है कि तभी अभियुक्त ने चाकू लेकर अपने बड़े भाई मृत्युंजय पर प्रहार किया हालांकि पति के बचाव में सरस्वती सामने आ गयी तो अभियुक्त ने उस पर पहले प्रहार कर दिया। इसके बाद भाई पर भी हमला किया। दोनों को बचाने आये परिवार के दो और सदस्यों को भी अभियुक्त ने घायल कर दिया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

आर्थिक तंगी से है परेशान तो शुक्रवार को भूल कर भी न करें यह काम

कोलकाता : शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से जीवन आगे पढ़ें »

अभिषेक का नाम लेने के लिए केन्द्रीय एजेंसियां दे रही है दबाव : बैंकशॉल कोर्ट में कुंतल ने कहा

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने दावा किया है कि उन पर केन्द्रीय एजेंसियां सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व सांसद आगे पढ़ें »

ऊपर