जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में 5 आतंकी ढेर, 2 दिनों में 7 टेररिस्ट का सफाया

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। इसी बीच कुलगाम में सुरक्षाबल ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें 2 आतंकी जंगल में छिपे हुए थे। जिन्हें ढूंढकर उनका सफाया किया गया। एनकाउंटर गुरुवार(16 नवंबर) की शाम को शुरू हुआ था। जिसके बाद आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

कुलगाम के सामनु गांव में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया गया है। बीते दो दिनों में घाटी के अंदर 7 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। जानकारी के मताबिक, 2 और आतंकी इलाके में छिपे थे। इन आंतिकयों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। अब वो भी मारे जा चुके हैं।

सर्च ऑपरेशन के बाद शुरू हुई मुठभेड़

सेना के अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के नेहामा गांव में आतंकवादियों के होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, सर्च ऑपरेशन बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गया। क्योंकि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।

बारामूला में भी दो आतंकी ढेर

इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने बताया था कि बारामूला में दो आतंकियों को मार गिराया गया। वो घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनकर सामग्री बरामद हुई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भीषण गर्मी के बीच लोडशेडिंग और लो वोल्टेज से परेशान हैं लोग

कोलकाता : महानगर में फिलहाल प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है। रोज ही कोलकाता का तापमान 40 डिग्री और उससे अधिक पर रिकॉर्ड किया जा रहा आगे पढ़ें »

ऊपर