दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली, लिस्ट में कोलकाता और मुंबई भी शामिल

नई दिल्लीः दिल्ली का प्रदूषण लोगों के लिए किस तरह की समस्याएं पैदा कर रहा है, ये शायद बताने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के लगातार बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली वासी काफी परेशान हैं। हालांकि दिल्ली के वायु की गुणवत्ता (एक्यूआई लेवल) में पिछले कुछ दिनों में सुधार दर्ज किया गया था। 13 फरवरी को दर्ज आंकड़ों के अनुसार लंबे समय के बाद, दिल्ली दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर थी, जिसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के सतत प्रयासों की तारीफ के बहाने अपनी पीठ भी थपथपाई थी, लेकिन उसके बाद दो दिनों के अंदर ही दिल्ली एक बार फिर से दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गई और वो भी दूसरे नंबर पर।

जनवरी के आखिरी दिनों में 10 प्रदूषित शहरों से हुई थी बाहर

ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में हवा लगातार खराब होती जा रही है। गुरुवार की शाम 6 बजे राजधानी दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इस लिस्ट में दिल्ली के बाद कोलकाता और मुंबई रहे। 13 फरवरी को दिल्ली आखिरी वार टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर रही थी, जिसकी वजह जनवरी के आखिरी दिनों में हुई बारिश थी। बारिश के बाद फरवरी की तेज हवाओं ने भी राजधानी में प्रदूषण को कम किया। लेकिन, अब दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण में इजाफा हो रहा है।

 

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर