मां के सीने से लिपटे मिले बच्चों के शव, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

मंडीः हिमाचल में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि यहां बाढ़ आ गयी। बाढ़ से मंडी जिले के काशन इलाके में एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शवों को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस घर में 8 लोगों की मौत हुई, पुलिस ने उसे जब शव निकालने के लिए तोड़ा तो उनकी आंखें नम हो गईं। बेड पर मृत पड़ी मां बच्चों को सीने से लगाए हुई थी। यह मंजर देखकर हर कोई रोने लगा। हालांकि, पुलिस ने लोगों को वहां जाने से रोक दिया। मंडी के डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिले में कई जगहों पर बारिश और भूस्खलन के कारण काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि काशन इलाके में जब परिवार पर कहर टूटा तो चारों ओर लैंडस्लाइड होने के कारण रेस्क्यू टीम समय पर उन तक नहीं पहुंच पाई। गांव वालों ने भी परिवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी उन्हें नहीं बचा पाया।
प्रधान और उनके परिवार की मौत
फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मरने वालों में गांव के प्रधान खेम सिंह और उनके छोटे भाई का परिवार शामिल है। जानकारी के मुताबिक, तेज बारिश के कारण उनके घर पर मलबा गिर गया। इससे घर में मौजूद 8 जिंदगियां मलबे में ही दफन हो गईं। घटना शुक्रवार रात 2 बजे झड़ोंन गांव की है। घर में उस समय प्रधान खेम सिंह, पत्नी, बच्चे, उनकी भाभी, भाई के दो बच्चे और उनकी ससुर मौजूद थे। बेड पर गहरी नींद सोए बच्चों समेत 8 लोगों को कुदरती कहर ने ऐसे दबा दिया कि उन्हें शायद यह सोचने का भी मौका नहीं मिला होगा कि उनके साथ यह हुआ तो हुआ क्या।

 

Visited 204 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है: आदित्यनाथ

मालेगांव: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरासत कर लगाने संबंधी कांग्रेस के कथित प्रस्ताव को लेकर तंज करते हुए शनिवार को कहा कि आगे पढ़ें »

ऊपर