
बिहार : बिहार विधानसभा के बाहर आज एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जहां लड्डू बांटने पर ही बवाल हो गया। सत्ता में शामिल राजद और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी नेता सदन के बाहर लड्डू पर लड़ गए। बीजेपी ने आरोप लगाया कि सदन के अंदर सदस्यों को मारने की कोशिश की जा रही है। सदन के बाहर भी गुंडागर्दी की जा रही है। लड्डू के नाम पर हमारे नेताओं को डिस्टर्ब किया जा रहा है। सदन के बाहर भी विधायकों को बैठने नहीं दिया जाता है। जब हम धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो राजद के नेता मजाक करने, हमें चिढ़ाने के मकसद से यहां आए। बीजेपी ने कहा कि हम लोग राजभवन तक मार्च करेंगे। हम राजद विधायक पर कार्रवाई चाहते हैं। दरअसल, भ्रष्टाचार के मसले पर सदन से वॉकआउट करने के बाद बीजेपी के विधायक आज विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी लालू यादव, निशा भारती और राबड़ी देवी को बेल मिलने की खुशी में राष्ट्रीय जनता दल के नेता वहां लड्डू लेकर पहुंच गए। प्रदर्शन के बीच राजद नेता के लड्डू बांटने पर बीजेपी नेता बिगर गए और पूरी ट्रे को फेंक दिया। इस दौरान दोनों दलों के नेताओं में खूब जुबानी नोंकझोंक हुई।