Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या से रामलला की पहली झलक आई सामने! आप भी देखें

अयोध्या : श्रीराम मंदिर के गर्भगृह से रामलला की नई मूर्ति की पहली झलक सामने आई है। सोशल मीडिया पर रामलला की नई मूर्ति की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रामलला की श्यामल रंग (काला) की प्रतिमा के सबसे पहले दर्शन करके लोग भी भाव विभोर हो गए। नई मूर्ति की आंखों पर पट्टी बंधी गई है। जो प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को खोली जाएगी। गुरुवार को ढकी मूर्ति का पूजन किया गया था। रामलला के अचल विग्रह, गर्भगृह स्थल और यज्ञमंडप का पवित्र नदियों के जल से अभिषेक किया गया। पूजन के क्रम में ही राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला का जलाधिवास और गंधाधिवास हुआ।

यज्ञमंडप में रखी गई है उत्सव मूर्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामलला के नवनिर्मित मंदिर में अचल विग्रह की स्थापना के साथ विराजमान रामलला को भी पूजित-प्रतिष्ठित किया जाएगा। राममंदिर के गर्भगृह में सोने के सिंहासन पर रामलला की इस 51 इंच की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। उनके सिंहासन के ठीक आगे विराजमान रामलला स्थापित होंगे। वे मंदिर में चल मूर्ति यानी उत्सव मूर्ति के रूप में पूजित होंगे। गुरुवार को ही उत्सव मूर्ति को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया। फिलहाल उत्सव मूर्ति को यज्ञमंडप में विराजित किया गया है। राम मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित होने वाली रामलला की मूर्ति 4 फीट 3 इंच की है। इस मूर्ति को काले रंग के पत्थर से बनाया गया है, जिस पर जल, दूध, मिट्टी, सिंदूर किसी चीज का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कोई चीज मूर्ति के रंग को फीका नहीं कर पाएगी।

25 फीट दूर से होंगे दर्शन

रामलला की 5 साल के बाल स्वरूप की भी मूर्ति बनाई गई है, जिसमें रामलला कमल के फूल पर खड़े हैं। एक हाथ में धनुष और बाण है। बड़ी-बड़ी आंखें, घुटनों तक लंबी भुजाएं, सुंदर मस्तक और भव्य ललाट है। भगवान के इस विग्रह को रामभक्त करीब 25 फीट की दूरी से निहार पाएंगे।

Visited 462 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Darjeeling News: गर्मियों में दार्जिलिंग जाने का बना रहे हैं प्लान, तो ये खबर है आपके लिए

कोलकाता: दार्जिलिंग जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटकों की मांग को ध्यान में रखते हुए DHR (दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे) ने आज से आगे पढ़ें »

ऊपर