
हैदराबाद : हाथ में कैमरा हो और सामने दूल्हा-दूल्हन का जोड़ा, तो भैया… पब्लिक का सारा ध्यान उन पर ही होता है। और हां, प्रोफेशनल फोटोग्राफर को टक्कर देने वाले नाते-रिश्तेदार कपल की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने में इतने खो जाते हैं कि वे यह भी भूल जानते हैं कि उनके आस-पास क्या कुछ है। अब इन आंटी को ही देख लीजिए। वह एक शादी में पहुंची थीं और दूल्हा-दुल्हन को फिल्मा रही थीं। लेकिन उनको क्या पता था कि इंटरनेट पर उनका वीडियो लोगों के लिए हंसने की एक वजह बन जाएगा। दरअसल, आंटी कपल को फिल्मानने के दौरान गलती से नाले में जा गिरी और इस घटना का किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका क्लिप इंटरनेट पर छा गया है। बता दें, यह क्लिप hyderabadi__jaan नाम के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया।
View this post on Instagram