हावड़ा : गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप तो युवक ने मौत को लगाया गले

हावड़ा : प्रेम में असफलता के कारण एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना रविवार रात हावड़ा के चटर्जीहाट थाना क्षेत्र के टांटीपारा लेन में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक का नाम प्रभात मकल उम्र 33 वर्ष है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया है कि युवक के प्रेम संबंध कूचबिहार निवासी युवती से हो गए थे। हाल ही में युवती ने प्रभात से उस रिश्ते से बाहर आने को कहा और उसे परेशान करने से मना किया। इससे युवक मानसिक रूप से टूट गया था। पुलिस ने बताया कि अभी तक युवक के परिवार की ओर से युवती के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है। घटना की जांच की जा रही है। हालांकि युवक के परिवार की ओर से उसकी मां ने कहा कि युवती का उसके बेटे के साथ करीब एक साल से संबंध था। वे पिछले साल दार्जिलिंग में दोस्तों के रूप में घूमने के दौरान लड़की से मिले थे। तभी से उसके बेटे का युवती से प्रेम संबंध हो गया। हाल ही में युवती प्रभात से संबंध नहीं बनाना चाहती थी। फोन बंद कर दिया। लड़के ने कूचबिहार जाकर युवती से संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन युवती वह रिश्ता नहीं रखना चाहती थी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी : मुर्मू

सन्मार्ग संवाददाता शांतिनिकेतन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना वैश्विक क्षेत्र में ज्ञान के एक प्रमुख आगे पढ़ें »

भाटपाड़ा व नकासीपाड़ा से बम बरामद, इलाके में आतंक

भाटपाड़ा/नदिया : भाटपाड़ा थाना इलाके से मंगलवार की शाम एक बार फिर बम बरामद होने को लेकर इलाके में आतंक फैल गया। मिली जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर