
नई दिल्ली : पठान आया और दुनियाभर में छा गया। पठान के साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा खाता खुला कि थियेटर्स मालिकों की चांदी हो गई। पठान की सक्सेस का जश्न हर दिन इसकी कमाई के साथ डबल हो रहा है। फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू मार्केट में 70 करोड़ कमाए, वहीं वर्ल्डवाइड भी इसका डंका बज रहा है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 235 करोड़ कमा लिए हैं।
पठान की जबरदस्त कमाई
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मूवी ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए 106 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी। हिंदी सिनेमा के इतिहास में ये सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। पोस्ट पैनडेमिक जहां कई फिल्मों का लाइफलाइटम कलेक्शन 50 करोड़ भी मुश्किल से पहुंचा। वहीं पठान ने पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है। दूसरे दिन भी पठान का जादू बरकरार रहा। रिपब्लिक डे की छुट्टी का फायदा लेते हुए पठान के हिंदी वर्जन ने भारत में 70 करोड़ कमाए। पहले दिन पठान ने 54 करोड़ कमाए थे।