बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ ने मचाया ‘तूफान’, अब तक पांच दिनों में हुई इतनी कमाई

नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को दर्शकों का प्यार लगातार मिल रहा है। बड़े पर्दे पर फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। भारत में अब तक जवान ने 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है।

वीकेंड पर फिल्म ने मचाया धमाल

‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। बॉलीवुड के इतिहास में यह पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने वीकेंड पर एक दिन में 80.01 करोड़ का कारोबार किया है। यह फिल्म भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छा चुकी है।

अब तक इतनी हुई फिल्म की कमाई

पहले दिन ‘जवान’ ने 75 करोड़ रुपए कमाए थे और दूसरे दिन 53.23 करोड़ का कारोबार कर लिया था। रिलीज के तीसरे दिन आंकड़ा 77.83 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इसके बाद चौथे दिन 80.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया। बीते सोमवार को फिल्म ने 32.92 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 6ठें दिन यानी आज 28.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

बता दें कि एटली कुमार के निर्देशन में ‘जवान’ फिल्म बनी है। इसमें एक्टर शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, विजय सेतुपति अहम रोल निभाते नजर आए हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Lata Mangeshkar Birthday : जब स्वर कोकिला ने कही थी चौंकाने वाली बात

मुंबई : लता मंगेशकर को भारत की सुर साम्राज्ञी कहा जाता रहा है। भारतीय सिनेमा में उनसे बड़ी गायिका किसी और को नहीं माना जाता आगे पढ़ें »

ऊपर