बस थोड़ी देर में iPhone 15 सीरीज होगा लॉन्च, फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स

नई दिल्ली: iPhone 15 सीरीज का आज लॉन्च इवेंट है। भारतीय समय के अनुसार मंगलवार (12 सितंबर) रात 10.30 बजे इसे लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को एप्पल के यूट्यूब चैनल, एप्पल टीवी और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देखा जा सकता है। नए OS पर अपडेट के साथ और किस तरह की फीचर्स होगी इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

कीमत में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी

सूत्रों के अनुसार नए सीरीज की कीमत भारत में करीब 80 हजार रुपए से शुरू हो सकती है। वहीं, iPhone 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपए हो सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने नए मॉडल्स के प्रो वेरिएंट में कुछ अपडेट्स दिए हैं जैसे कैमरा, पेरिस्कोप लेंस, जूमिंग कैपेसिटी, फास्ट चार्जिंग, बड़ी बैटरी इत्यादि। वहीं इस साल प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपए तक होने की संभावना है।

नए सीरीज की क्या है खासियत ?
iPhone 15 और 15 Plus में 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी। नए सीरीज के बेस वेरिएंट में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही इसमें डायनामिक आइलैंड फीचर भी होगा। दोनों फोन में अल्ट्रावाइड कैमरा 12MP का मिलेगा। प्रो मॉडल्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें iPhone 15 प्लस में 48MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 3x टेलीफोटो लेंस होगा। iPhone 15 pro max में आपको 3x की बजाय 6x जूमिंग पेरिस्कोप लेंस मिलेगा।

फास्ट चार्जिंग, बैटरी क्षमता बढ़ेगी
इस बार कंपनी बैट्री की क्षमता बढ़ा सकती है। सूत्रों की माने तो iPhone 15 में 3,877 एमएएच की बैटरी, 15 प्लस में 4,912 एमएएच , 15 प्रो में 3,650 एमएएच और 15 प्रो मैक्स में 4,852 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। जबकि एप्पल प्रो मॉडल्स में 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग दे सकती है। इससे फोन की चार्जिंग की स्पीड बढ़ जाएगी।

Visited 190 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

यूपी में अखिलेश-राहुल की रैली में भगदड़, बिना भाषण दिए ही लौटे वापस

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में राहुल-अखिलेश की रैली में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर है। अखिलेश यादव आगे पढ़ें »

ऊपर