कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर अदालत ने जारी किया नोटिस…. | Sanmarg

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर अदालत ने जारी किया नोटिस….

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ की एक अदालत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ में सिख समुदाय की छवि को नकारात्मक रूप से पेश करने के आरोप में अभिनेत्री कंगना रनौत और अन्य को नोटिस जारी किया है। यह निर्णय अधिवक्ता रविंदर सिंह बस्सी की याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया गया, जो ‘लॉयर्स फॉर ह्यूमैनिटी’ एनजीओ के अध्यक्ष भी हैं। अदालत ने प्रतिवादियों को 5 दिसंबर तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। बस्सी ने याचिका में आरोप लगाया है कि फिल्म में अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार को ‘आतंकवादी’ के रूप में दिखाया गया है, जिससे सिखों की छवि को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि जत्थेदार अलग राज्य की मांग कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है। इस प्रकार के चित्रण ने सिख समुदाय और उनके नेताओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। बस्सी ने आरोप लगाया कि फिल्म की टीम ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर समुदायों के बीच दरार पैदा करने का काम किया है। उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कंगना और अन्य प्रतिवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। यह मामला फिल्म ‘इमरजेंसी’ के विषय में सिख समुदाय की भावनाओं को लेकर उत्पन्न विवाद को और बढ़ा सकता है।

Visited 35 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर