सोनारपुर में गोली मारकर युवक की हत्या

Fallback Image

इलाके में दहशत का माहौल
बारुईपुर की एसपी घटनास्थल पर पहुंचीं
सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : सोनारपुर थानांतर्गत कामराबाद रेल गेट इलाके में शुक्रवार की देर रात गोली मारकर एक युवक की हत्या की गई। मृतक का नाम लाल्टू हाजरा (26) है। वह फूलेरहाट इलाके का रहने वाला था। उसके हाथ की अंगुली और पेट में गोली लगी है। इस घटना से इलाके में दशहत का माहौल है। जानकारी के अनुसार लाल्टू का दोस्त मयूख भट्टाचार्य काम के सिलसिले में घर छोड़ कर अन्यत्र रहता है, इसलिए वह अपने दोस्त के घर पर प्रतिदिन की तरह रात को भोजन करने के बाद सोने के लिए कई दोस्ताें के साथ जाया करता था। वह शुक्रवार की रात को मयूख के घर पर सोने के लिए गया। रात को मच्छरों के परेशान करने पर वह अपने दोस्त विश्वनाथ सरकार से रात 12 बजे मच्छर मारने वाली अगरबत्ती लाने की अपील की। विश्वनाथ रात के 2 बजे अगरबत्ती लेकर आया तो लाल्टू को रक्त‌र‌ंजित हालत में घर के अंदर पाया। घर के फर्स पर दो गोली और खोल पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उसने घटना की सूचना अन्य दोस्तों काे दी। सोनारपुर थाने की पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या के मामले में शामिल अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार आपसी रंजिश के कारण युवक को किसी ने करीब से गोली मारी है। इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बारुईपुर पुलिस की एसपी घटनास्थल पर पहुंची : बारुईपुर पुलिस की एसपी पुष्पा सहित कई अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी इलाके की सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर घटना की जांच में जुट गये हैं। पुलिस के अनुसार अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

नैहाटी मातृसदन को ही संदेशखाली की एनजीओ की मदद पर अर्जुन ने उठाये सवाल !

संदेशखाली व नैहाटी में लिंक का फिर किया दावा नैहाटी नैहाटी पालिका ने कहा-आरोप हैं बेबुनियादी, करेंगे मामला सन्मार्ग संवाददाता नैहाटी : बैरकपुर के भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह आगे पढ़ें »

ऊपर