लोकसभा चुनाव के बीच गरिया में हथियार बरामद, 1 कॉलेज छात्र समेत 2 अरेस्ट

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के बीच गरिया से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। दरअसल, गरिया के बहनापल्ली से पुलिस ने 1 एक सटर, दो 7 एमएम पिस्तौल, जिंदा कारतूस 30 राउंड, बारूद 5 किलो, 25 बंडल बम सुतली बरामद किया गया। इस मामले में गरिया पुलिस ने आशुतोष कॉलेज के थर्ड ईयर के एक छात्र समेत दो लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्र आशुतोष कॉलेज में राजनीति विज्ञान की पढ़ाई करता है। जबकि दो अन्य आरोपियों की पहचान एक विजय हलदर उर्फ ​​भूटम और हिरण्मय नस्कर उर्फ ​​राणा के रूप में की गई है। गिरफ्तार विजय के खिलाफ पहले भी हत्या का मामला दर्ज है। उसे पहले भी गिरफ्तार किया गया था। हथियार कहां से बरामद हुआ पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान हथियार तस्करी की भी आशंका है।

ये भी पढ़ें: Hooghly: हुगली में बड़ा बम धमाका, 1 बच्चे की मौत, 3 घायल

इस मामले में पुलिस ने क्या कहा ?

बारुईपुर पुलिस जिले के डीएसपी क्राइम फैसल बिन अहमद ने कहा, “मतदान चल रहा है। इसलिए बारुईपुर जिला पुलिस हमेशा सतर्क है। तलाशी और छापेमारी लगातार जारी है। रविवार की शाम नरेंद्रपुर थाने को हथियार की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर एक व्यक्ति को अरेस्ट किया। गिरफ्तार आरोप की निशानदेही पर पुलिस ने फिर आशुतोष कॉलेज के एक छात्र को उसके घर से गिरफ्तार किया।

बता दें कि रविवार की रात नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद नरेंद्रपुर के 52 पल्ली इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया। इन हथियारों के स्रोत की जांच की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि हथियार तस्करी में इनका कोई लिंक है या नहीं।

 

Visited 3 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

West Bengal Weather: समुद्र में बन सकता है चक्रवात! सोमवार से बंगाल के सभी जिलों में बारिश का अनुमान

कोलकाता: मौसम विभाग ने सोमवार(19 मई) से राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण बंगाल में गरज के साथ 40 आगे पढ़ें »

ऊपर