अनुव्रत को रिहा किया गया तो पंचायत चुनाव में होगी हिंसा : दिलीप घोष

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को कहा कि तृणमूल नेता अनुव्रत मण्डल को अगले साल पंचायत चुनाव तक जेल में रखा जाना चाहिये क्योंकि उनके रिहा होने पर पंचायत चुनाव में हिंसा फैल सकती है। दिलीप घोष के बयान पर तृणमूल ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि इससे यही साबित होता है कि यह सब भाजपा के राजनीतिक गेेम प्लान का नतीजा है ताकि राजनीतिक तौर पर अत्यंत अहम पंचायत चुनाव से उन्हें दूर रखा जा सके। यहां उल्लेखनीय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के लिए पंचायत चुनाव सबसे अहम लिटमस टेस्ट साबित होगा। इधर, दिलीप घोष ने कहा कि वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव में तृणमूल ने किस कदर हिंसा की थी, यह हम सबने देखा है। राज्य पुलिस के तहत स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। वहीं दिलीप घाेष पर निशाना साधते हुए तृणमूल के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि इस बयान से यह साबित होता है कि सीबीआई ने भाजपा के निर्देश पर अनुव्रत को गिरफ्तार किया ताकि उन्हें चुनाव से दूर रखा जा सके। अगर पंचायत चुनाव जीतने के लिए भाजपा की यह रणनीति है तो फिर पूरे तृणमूल नेतृत्व को जेल में डालना होगा। इसके बगैर भाजपा चुनाव नहीं जीत सकती।

Visited 51 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर