श्रीरामपुर में दो दिन में दो लोगों की डेंगू से मौत

लगातार बढ़ रही डेंगू पीड़ितों की संख्या
डेंगू से जिले में अब तक 7 मौत
संक्रमितों की संख्या 5000 पार
सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : श्रीरामपुर में बीते दो दिन में डेंगू से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इससे इलाके में सनसनी है। बताया जा रहा है कि संक्रमितों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। श्रीरामपुर के वार्ड नंबर 10 की बासिंदा मेहरून्निसा (48) का पिछले रविवार को डेंगू के कारण निधन हो गया था। उसे श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल से कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वार्ड नंबर 12 की मौसमी कुमारी हेला (27) की सोमवार सुबह श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल में मौत हो गई। हुगली जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में डेंगू के मामले काफी समय से बढ़ते जा रहे हैं। उत्सव के मौसम के दौरान डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में वृद्धि हुई है। श्रीरामपुर और उत्तरपाड़ा में अधिक डेंगू का वृद्धि देखी गई है। श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल में इस समय लगभग 70 लोग भर्ती हैं। अब तक हुगली में डेंगू के कारण सात लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या पांच हजार से अधिक हो गई है। उनमें से लगभग छह सौ सक्रिय हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई अस्पतालों में फीवर क्लीनिक खोले गए हैं। बुखार होने पर उन्हें रक्त परीक्षण करने के लिए बार बार कहा जाता है। नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 के पूर्व पार्षद शंभू नाथ रॉय ने कहा, जूटमिल इलाकों की नालियों की ठीक से सफाई नहीं की जाती है, जिससे पानी जमा हो जाता है। स्थानीय निवासी ने कहा, जब नगरपालिका के स्वास्थ्य कर्मी घर पर जांच करने आते हैं,तो उन्हें बुखार को लेकर कुछ नहीं बोलते हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली LG की सिफारिश- केजरीवाल की NIA जांच हो

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है। उन्होंने कहा है कि आगे पढ़ें »

ऊपर