‘हिंसा किसी हाल में बर्दाश्त नहीं’

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्यपाल सी.वी. आनंदा बोस ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित एरिया भांगड़ का दौरा किया। यहां उन्होंने मौजूदा हालात का जायजा लिया। वे इस दिन अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द करके सीधे भांगड़ पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद राज्यपाल ने कड़े शब्दों में साफ कहा कि किसी भी हाल में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्यपाल ने कहा कि वह पहले ही मौजूदा स्थिति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चर्चा कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जब वहां पहुंचे तो वहां एक एसआई थे। भांगड़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद राज्यपाल ने कहा कि बंगाल के कुछ हिस्सों में अवांछित घटनाएं हुई हैं। किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हमें इसे रोकना होगा। गौरतलब है कि नामांकन को केंद्र करके गुरुवार को राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। भांगड़ में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटनाएं सामने आई हैं। स्थिति पर चर्चा का हवाला देते हुए बोस ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरी संवैधानिक सहयोगी हैं। हमने जो चर्चा की, उसे सार्वजनिक तौर पर साझा नहीं किया जा सकता। निश्चित रूप से संविधान के तहत राज्यपाल से जो भी उम्मीद की जाती है, वह किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल करने के दौरान भांगड़ के अलावा अन्य जिलों में भी हिंसक झड़पें हुईं।

Visited 135 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर