कांग्रेस पर बरसीं ममता, कहा…

माकपा से हाथ मिलाकर हमसे मदद की उम्मीद ना रखें
लगाया आरोप – राम, वाम, श्याम एक हो गये, जनता इन्हें हराएगी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इसी महीने 23 तारीख को पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक होने जा रही है और इससे पहले कांग्रेस के लिए तृणमूल सुप्रीमो ने साफ वार्ता दिया। सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को तृणमूले नव ज्वार कार्यक्रम के समापन के मौके पर काकद्वीप में आयोजित सभा से कहा कि यहां आप (कांग्रेस) माकपा से हाथ मिलायेंगे और चाहेंगे कि हम वहां मदद करेंगे, तो यह नहीं होगा। वे संसद में हमारा सहयोग चाहते हैं और पार्टी हम पर हमला करती है। हम बीजेपी के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हैं लेकिन माकपा से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं। बंगाल में कुश्ती और दिल्ली में दोस्ती यह नहीं हो सकता है। साफ नीति अपनानी होगी। उल्लेखनीय है कि अगले शुक्रवार (23 जून) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर पटना में भाजपा विरोधी नेताओं की बैठक होगी जहां कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम की ओर से भी उपस्थिति होगी। इससे पहले सीएम का वक्तव्य काफी अहम माना जा रहा है। इस दिन सभा से सीएम ने माकपा, भाजपा, कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने आईएसएफ पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया।
नामांकन में हिंसा के आरोप पर सीएम भड़कीं, कहा…
नामांकन के दौरान हिंसा के लिए विपक्ष एकजुट होकर तृणमूल पर आरोप लगा रहा है। इस पर भी तृणमूल प्रमुख की प्रतिक्रिया आयी। ममता बनर्जी ने कहा कि आज जो लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछती हूं कि वाम के राज में कौन सी शांति थी? उन्होंने आंकड़े देेते हुए कहा कि तृणमूल ने 82000 नामांकन दाखिल किये जबकि विपक्ष ने 1.5 लाख से ज्यादा नामांकन जमा किया है। ऐसे में बताएं कि कैसे नामांकन में बाधा पहुंचायी गयी।
कांग्रेस व माकपा में सांठगांठ, भाजपा भी उनकी सहयोगी
सीएम ने कांग्रेस व माकपा के साथ साठगांठ का आरोप लगाया। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस बंगाल में बीजेपी से तालमेल करती है, तो उसे राज्य में हमसे समर्थन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। भाजपा में ज्यादातर लोग चोर, डकैत, गुंडे हैं। हमने हमेशा कहा है कि बदला नहीं, बदलाव चाहते हैं। वे आज कह रहे हैं कि वे हमें रोकेंगे। अगर आप हमें डंडे से रोक रहे हैं तो मैं विरोध करने के लिए अपने झंडे का इस्तेमाल करूंगी।
2024 में हम नरेंद्र मोदी को उनकी कुर्सी से हटा देंगे
भाजपा पर बरसते हुए सीएम ने कहा कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी भेदभाव नहीं करूंगी। इस पंचायत चुनाव के दौरान ऐलान करती हूं कि 2024 में हम नरेंद्र मोदी को उनकी कुर्सी से हटा देंगे।
सेंट्रल फोर्स मणिपुर में भी तैनात थी, पर क्या हुआ?
मुख्यमंत्री ने मणिपुर हिंसा को लेकर भी एक बार फिर से केंद्र पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मणिपुर में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी, लेकिन क्या हुआ? मंत्री का घर जला दिया गया। 150 लोगों की हत्या हुई, सेंट्रल फोर्स ने क्या किया। 2013 के चुनाव में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी और 39 लोगों की हत्या हुई।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

चुनावी रैलियों में हो रहा बच्चों का इस्तेमाल !

नई दिल्ली : चुनाव आयोग की नजर से बचने के लिए नाबालिग बच्चों को हम होटल में रोके रखते हैं, जब सभा को संबोधित करने आगे पढ़ें »

ऊपर