
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में सस्ते ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 4 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। घटना उल्टाडांगा थानांतर्गत उल्टाडांगा मेन रोड इलाके की है। कोलकाता पुलिस के डीडी के अधिकारियों ने मामले में दो युवती सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम विकास सिंह, अमित देवनाथ, संगीता सिंह और प्रीति सिंह हैं। रविवार को चारों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 2 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।