
कोलकाता : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक के काफिले पर हमले की घटना को लेकर विरोधी नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। रविवार की सुबह उन्होंने ईमेल के जरिये यह पत्र भेजा है। वहीं, शुभेंदु ने राज्य में अनुच्छेद 356 लागू करने की वकालत की। उसी दिन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा कि अगर यह स्थिति बनी रही, तो मैं धारा 356 की घोषणा करने के लिए मजबूर हो जाऊंगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह मैंने केंद्रीय गृह मंत्री को मेल किया और उनसे कहा कि आप कम से कम धारा 355 लगाकर दिनहाटा थाने की सत्ता ले लीजिए।