
सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : भांगड़ के तृणमूल नेता के खिलाफ एक महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है । मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल नेता दिनानाथ नस्कर भांगड़ की एक महिला को शादी का प्रलोभन देकर बाहर घुमाने ले गया। इसके बाद उसके साथ वहां पर दुष्कर्म किया। बाद में जब महिला ने नेता पर शादी करने के लिया दबाब बनाया तो नेता ने शादी करने से मना कर दिया। आरोप है कि अभियुक्त ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। इसके बाद महिला ने घटना को लेकर भांगड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है।