
कोलकाता : हरिदेवपुर थानांतर्गत जीवन मोहन घोष पार्क रोड इलाके में सड़क किनारे से एक महिला का शव बरामद किया गया। मृतका का नाम दलिया चक्रवर्ती (35)है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सड़क किनारे महिला को अचेत पड़ा देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।