
भाटपाड़ा : गुरुवार की देर रात भाटपाड़ा थाना अंतर्गत कल्याणी हाईवे विंध्यवासिनी मोड़ पर घटी सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वे तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार थे और जगदल की ओर जा रहे थे, तभी विंध्यवासिनी मोड़ पर उन्होंने इलेक्ट्रिक पोल को धक्का मारा। इस दुर्घटना में अमित तांती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दीपक दास और आदित्य दास को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया वहां से देर रात दोनों को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान दीपक दास की भी मौत हो गई। दीपक और अमित रिश्तेदार बताए गए हैं। वे भाटपाड़ा थाना इलाके के ही निवासी थे।