
आसनसोल : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के पश्चात शुक्रवार को अनुब्रत मंडल को आसनसोल के सीबीआई कोर्ट में दोबारा पेश किया गया। सुनवाई समाप्त होने के पश्चात अनुब्रत मंडल को फिर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया। वहीं सीबीआई कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के पश्चात अनुब्रत मंडल की जमानत का आवेदन रद्द करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया। अब अनुब्रत मंडल को 3 मार्च को कोर्ट में पेश किया जायेगा।