Kolkata Murder : शराब पीने को लेकर मारपीट और झड़प, 1 की मौत, वहीं 1 की हालत गंभीर

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बड़ाबाजार (Barabazar) इलाके के स्ट्रैंड रोड के जेसप लेन में मकान के नीचे शराब पीने को लेकर हुई मारपीट और झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम सचिन राय है। 32 वर्षीय सचिन का कूरियर सर्विस का कारोबार है। मध्य कोलकाता के इलाके में शराब पीकर मारपीट में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है बड़ाबाजार थाना पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात को एक व्यवसायी अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। कथित तौर पर, एक और समूह वहां दिखाई दिया। शराब के नशे में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने सचिन (Sachin) को बेहोशी की हालत में और उसके दोस्त सोनू (Sonu) को सड़क पर घायल अवस्था में देखा। सचिन को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शराब पीने को लेकर मकान के नीचे हुआ विवाद, मारपीट और झड़प में एक की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टैंड रोड इलाके के घर में एक मेहमान आया था. इस बीच घर नीचे नौजवानों की टोली बैठी थी। गाली-गलौज के साथ शराब भी चल रहा था। इससे घर का मालिक परेशान हो गया। नीचे बात करने आया था, लेकिन इसे लेकर बहस और मारपीट शुरू हो गई। घर आया मेहमान भी इस विवाद में शामिल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तभी न केवल बवाल हुआ, बल्कि मारपीट भी शुरू हो गई। पुलिस ने जाकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर स्थिति पर काबू पाया। हालांकि किसी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है। फिर असामान्य मौत की घटना घटी। शनिवार की रात बड़ाबाजार (Barabazar) इलाके में सनसनी फैल गई।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

थाईलैंड नहीं इस देश में सबसे कम खर्चे में घूम आइए, यहां भारतीय रुपए है मजबूत

कोलकाता: जब बात घूमने की आती है तो कई बार लोग अपने देश के अलावा विदेश घूमना भी पसंद करते हैं लेकिन पासपोर्ट-वीजा के चक्कर की आगे पढ़ें »

ऊपर