पीएम ने मन की बात में हुगली के त्रिवेणी कुंभ महोत्‍सव के आयोजन को खूब सराहा

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में हुगली के त्रिवेणी कुंभ महोत्सव के आयोजन को खूब सराहा तथा लोगों को बधाई दी। पीएम ने कहा कि हाल ही में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बांसबेड़िया में त्रिवेणी कुंभ महोत्‍सव आयोजित हुआ जिसमें आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। पीएम ने इसे एक विशेष अवसर बताया क्‍योंकि यह महोत्‍सव लगभग सात सौ वर्ष बाद फिर से शुरू किया गया है। उन्‍होंने कहा कि इस महोत्‍सव की परंपरा हजारों वर्ष पुरानी है लेकिन दुर्भाग्‍यवश सात सौ वर्ष पहले इसमें ठहराव आ गया। स्‍थानीय लोगों ने दो वर्ष पूर्व फिर से इसकी शुरूआत की। पीएम ने इस महोत्‍सव के आयोजन से जुड़े लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ये लोग अपनी परंपरा को तो जीवित रख ही रहे हैं, देश की सांस्‍कृतिक धरोहर का संरक्षण भी कर रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

जितेंद्र तिवारी को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत

अपहरण का आरोप : राज्य सरकार से मांगा दो सप्ताह के अंदर जवाब सन्मार्ग संवाददाता नयी दिल्ली/कोलकाता : आसनसोल के भाजपा नेता व पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी आगे पढ़ें »

अर्जुन हुए विस्फोटक, कहा-ओवर काॅन्फिडेंस से हारे सागरदिघी

कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस आगे पढ़ें »

ऊपर