आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, दो गिरफ्तार

बीरभूम : शांतिनिकेतन थाना के साहेब डांगा इलाके में एक आदिवासी महिला (24)से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने से इलाके में हलचल मच गयी। पीड़िता शांतिनिकेतन थाना के उत्तरी सियाल गांव की रहने वाली है। इस घटना में एक प्रतिष्ठित रिसॉर्ट का नाम भी सामने आ रहा है। पीड़िता उसी रिसोर्ट में काम करती थी। कुछ दिन पहले दोपहर करीब 1.30 बजे काम खत्म कर अपनी बहन के घर जा रही थी, तभी शांतिनिकेतन थाना के साहेब डांगा इलाके में तीन लोगों ने उसे सड़क के किनारे से उठाकर अपने साथ ले गये और खाली खेत में लेजाकरतीन लोगों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद जब वह डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोपाल नाम के युवक और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी गोपाल बोलपुर तालतर इलाके के एक रिजॉर्ट में काम करता है। पुलिस का मानना है कि इन सभी घटनाओं की योजना वहीं से बनाई गई है। इस मामले में रिसॉर्ट के मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही हैं। शांतिनिकेतन थाना की पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य की तलाश की जा रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर