गृहवधू का फंदे से झूलता शव बरामद होने से भारी बवाल

Fallback Image

मायके वालों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत घाटाल थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गांव में बुधवार को एक गृहवधू की हुई अस्वाभाविक मौत को लेकर इलाके में भारी बवाल मचा। मायके वालों ने ससुरालवालों पर उस गृहवधू की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने इस दिन जमकर बवाल काटा। जिससे इलाके में उत्तेजना की स्थिति कायम हो गयी। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत गृहवधु का नाम ऋतु दोलई (23) है। उस गृहवधु ने मंगलवार की रात को ही अपने घर में फांसी लगा ली थी। बुधवार को सुबह उस गृहवधु का फंदे से झूलता देख सभी लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी मिली। गृहवधू की अस्वाभाविक मौत के बारे में खबर मिलने के बाद घाटाल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा पुलिस कर्मियों ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मृत महिला के मायकेवाले समेत कई रिश्तेदार भी इस दिन थाने के सामने आ पहुंचे तथा उस गृहवधु की हत्य़ा करने का आरोप लगाते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग पर घाटाल थाना के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। महिला के पति का नाम पवित्र दोलई है। वह पेशे से एक स्वर्णकारीगर है तथा काम के सिलसिले में बाहरी प्रांत में रहता है। मायके वालों का आरोप है कि विवाह के बाद ही ससुराल वाले दहेज की मांग पर उसे काफी प्रताड़ित करते थे। उस गृहवधू की हत्या कर शव को फंदे से टांग दिया गया है। बहरहाल पुलिस ने मृतका की सास और श्वसुर को हिरासत में ले लिया है। घाटाल थाना के अधिकारियों ने कहा कि एक गृहवधू की अस्वाभाविक परिस्थितियों में हुई मृत्यु के बारे में जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसकी मृत्यु के असली कारणों के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी मिल पाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Patanjali Case: ‘क्या आपके विज्ञापनों जितनी बड़ी है आपकी माफी’, रामदेव से सुप्रीम कोर्ट …

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन पर अदालत की अवमानना को लेकर सुनवाई के दौरान रामदेव को फटकार लगाई। सुनवाई आगे पढ़ें »

ऊपर