
1.50 लाख रुपये के नकली नोट के साथ तीन गिरफ्तार
मुर्शिदाबाद : फरक्का थाना की एसटीएफ और पुलिस ने अभियान चलाकर 1 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोटों की तस्करी करने के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के पास से एक मोटर साइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात तीन लोगों को मुर्शिदाबाद के फरक्का के घोड़ाईपाड़ा इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे मोटर साइकिल से झारखंड की ओर जा रहे थे। पुलिस ने संदेह होने पर उन्हें रोका जिनके पास से 1 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गये। वहीं गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को पुलिस हिरासत में जंगीपुर कोर्ट भेजा दिया गया।