
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : साइबर अपराध से जुड़े एक मामले में 76 साल की वृद्धा ने अमरीका से वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा बैंकशाल कोर्ट में गवाही दी। अमरीका के रहने वाले 91 वर्षीय एक वृद्ध के पास सॉफ्टवेयर बिक्री के मामले में एक ईमेल आईडी भेजा गया था। बाद में वृद्ध को पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से 60 से 70 लाख रुपये गायब हो गये हैं। बाद में मानसिक अवसाद से ग्रस्त होकर उसने आत्महत्या कर ली। इस मामले में एफबीआई ने छानबीन कर इंटरपोल को सूचित किया और इंटरपोल के मार्फत कोलकाता पुलिस के पास खबर आयी। छानबीन में पता चला कि जो ईमेल आईडी भेजा गया था, वह कोलकाता के तपसिया इलाके से भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें एक को जमानत मिल गयी जबकि बाकी के 2 अभियुक्त जेल हिरासत में हैं। इस मामले में ही 91 वर्षीय वृद्ध की पत्नी 76 साल की वृद्धा ने बैंकशाल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंस द्वारा गवाही दी।