Kolkata Airport : नये साल से इमिग्रेशन काउंटरों पर अब नहीं लगेंगीं लंबी कतारें

कोलकाता : नये साल में यात्रियों को एयरपोर्ट पर नयी सुविधाएं मिलने जा रही हैं। इसके तहत एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से नये साल में यात्रियों को इमिग्रेशन लाइन में अब ज्यादा देर नहीं खड़ा होना पड़ेगा। इसके लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है। इसके तहत 50 अतिरिक्ति इमिग्रेशन काउंटरों को बढ़ाया जा रहा है। अब तक 42 काउंटरों पर काम चल रहा था। यात्रियों को टर्मिनल पर भीड़ का सामना करना पड़ता था। कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान की लैंडिंग के बाद व यहां से टेक ऑफ के समय यात्रियों को लंबी कतारों से गुजरना पड़ता था।

इमिग्रेशन काउंटरों में 119% का इजाफा : कोलकाता एयरपोर्ट ने डिर्पाचर और अराइवल दोनों समय, अंतरराष्ट्रीय विंग में यात्रा दस्तावेजों की छानबीन करने में लंबे समय से चली आ रही देरी की समस्या को हल करने के लिए इन काउंटरों की संख्या में 119% का विस्तार किया है। कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पहले ही 50 अतिरिक्त इमिग्रेशन काउंटर जोड़ दिए हैं और वे अब पीसी और अन्य प्रणालियों की स्थापना का इंतजार कर रहे हैं, जिन पर देश से बाहर जाने या प्रवेश करने की मंजूरी देने से पहले इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा यात्रा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।

यात्रियों का आरोप

यात्रियों ने कहा कि आगमन पर सबसे गंभीर समस्या तब होती है जब कम समय में एक से अधिक अंतरराष्ट्रीय विमान आने पर बड़ी कतार लग जाती है। कभी-कभी, एक यात्री को इमिग्रेशन क्लियर करने में 30-40 मिनट तक का समय लग जाता है जिसके बाद बैगेज कलेक्शन कैरोसेल में एक और लंबा इंतजार करना पड़ता है।

नयी फैसिलिटी का लाभ उठा रहे हैं यात्री : डिजी यात्रा की शुरुआत के बाद से अब तक लगभग 14 लाख यात्रियों ने चेहरे की पहचान सुविधा का लाभ उठाया है। गुरुवार को 10,192 यात्रियों या 43% यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। हवाई अड्डे के अधिकारी ने कहा कि पहले 6 प्रवेश द्वारों के बजाय, अब घरेलू टर्मिनल में 16 प्रवेश लेन हैं। चार सुरक्षा पोर्टलों पर, अब चार के बजाय 12 कतार चैनल लगाए गये हैं। सुरक्षा जांच काउंटरों पर बैगेज एक्स-रे मशीनों की संख्या भी दिसंबर 2022 में 21 से 33% बढ़ाकर अब 28 कर दी गई है ताकि सुरक्षा जांच के बाद प्रतीक्षा समय को कम किया जा सके।

कने​क्टिंग उड़ानों के लिए अब नहीं करवानी पड़ती बार-बार चेकिंग :  घरेलू विंग में एक नया सुरक्षा पोर्टल और सुरक्षा जांच क्षेत्रों के साथ घरेलू-से-घरेलू और अंतरराष्ट्रीय से घरेलू सुविधाओं को भी जोड़ा है। इसके कारण यात्रियों को बार-बार चेकिंग नहीं करवानी पड़ती। अतिरिक्त सुरक्षा जांच बिंदुओं पर निगरानी रखने के लिए सीआईएसएफ कर्मियों की संख्या भी 28% बढ़ा दी गई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर