दो साल में आदि गंगा के जीर्णोद्धार का काम होगा पूरा – फिरहाद

Fallback Image

मेयर ने शनिवार को आदि गंगा के पुनरुद्धार के कार्य का लिया जायजा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य सरकार की तरफ से मिले आर्थिक सहयोग के जरिए आदि गंगा के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। 4 महीने पहले काम चालू हुआ है। पहले चरण में 4.7 किलोमीटर तक आदि गंगा का सफाई व जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यही नही आदि गंगा के जीर्णोद्धार का काम पूरा होने में करीब 2 साल का समय लगेगा। शनिवार को आदि गंगा के कार्य का जायजा लेने के दौरान मेयर फिरहाद हकीम ने यह जानकारी दी। मेयर ने बताया कि आदि गंगा के जीर्णोद्धार कार्य के साथ ही इसके दोनों तरफ स्थित घाटों की मरम्मत कर उन्हें सजाया जाएगा। इसके अलावा बाउंड्री वॉल से घेर दिया जाएगा ताकि कोई कचरा या ‌प्लास्ट‌िक आद‌ि गंगा में न फेंके। वाम शासनकाल में आदि गंगा के किनारों में जबरन दखल कर लिया गया। इसके कारण प्लास्ट‌िक और कचरे से आदि गंगा भर गयी। सफाई काम के साथ ही स्थानीय लोगों को जागरूक भी करना है। बंगाल के लोगों की आदि गंगा से एक भावना जुड़ी हुई है। आदि गंगा में विवेकानंद, शारदा मां ने स्नान किया था। इसकी सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। आदि गंगा के जीर्णोद्धार के लिए राज्य सरकार ने पहल की है, लेकिन आसपास के निवासियों के सहयोग के बिना मूल गंगा को बचाना संभव नहीं है। शनिवार को स्पीड बोट के जरिये मेयर फिरहाद हकीम ने आदि गंगा के कार्यों का जायजा लिया। यहां उल्लेखनीय है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदि गंगा के जीर्णोद्धार का समय तय कर दिया है। अदालत के आदेश में 30 सितंबर 2025 के पहले नमामि गंगे योजना के अधीन आदि गंगा की सफाई का काम पूरा करने को कहा गया है। निर्धारित समय के 15 दिन पहले इसकी रिपोर्ट अदालत में जमा करने के लिए कहा गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

संदेशखाली में एनएसजी उतरा, बमों और हथियारों का जखीरा मिला

आंतकी गतिविधियों का पता चला, विदेशी हथियार भी मिले रोबोटिक बम डिटेक्टर के साथ ब्लैक कैट कमांडो ने संभाला अभियान पूरे इलाके को कराया गया खाली किसी अनहाेनी आगे पढ़ें »

ऊपर