सुबह उठकर भूलकर भी न करें ये काम, पूरा दिन हो सकता है खराब

कोलकाता : प्रबुद्धजनों का कहना है कि सुबह उठकर ऐसा करना चाहिए जिससे पूरा दिन अच्छा गुजरे। इसी कारण से सुबह उठकर शुभ कार्य करने चाहिए जिससे हमारा दिन अच्छा रहे। लेकिन कई बार इन सब बातों को जानकर भी अनदेखा कर देते है, जिसका असर हमारे ऊपर पड़ता है, या हमारी सेहत के ऊपर पड़ता है। लेकिन क्या आप को पता है कि सुबह उठ कर हमें आईना नहीं देखना चाहिए। वास्तु के हिसाब से ये सही नहीं है। मान्यता है कि सुबह की शुरुआत आपने आप को निहारते हुए नहीं करनी चाहिए।
क्यों ना देखें सुबह अपना चेहरा आइने में
वास्तु शास्त्र की मानें तो हमें सुबह-सवेरे उठते ही अपना चेहरा आइने में नहीं देखना चाहिए क्योंकि जब हम रात को सोते हैं तो हमारा शरीर में नकारात्मक ऊर्जा की चपेट में रहता है, और जब सुबह हम उठते हैं तो हम आलस्य से भरे हुए होते है। ऐसे में नकारात्मक ऊजा के साथ शीशे में देखना हमें और नकातात्मक कर सकता है। या कह सकते हैं ऐसा कहा जाता है कि सुबह उठते ही आईना देखने से रात भर की सभी नकारात्मकता आइने से आपको प्राप्त होती है।
हमें सुबह उठते ही ऐसा काम करना चाहिए जिससे हमारा दिन अच्छा जाए और उत्साह से भरा हो, जैसे हमें सुबह उठते ही ध्यान में बैठना चाहिए, ध्यान में बैठने के कई फायदे हैं आपका मन एकाग्र रहता है और अच्छे विचार आपके मन में आते हैं। ध्यान में बैठकर आप अपने ईष्ट देव को भी याद कर सकते है, उनका ध्यान कर सकते हैं, मंत्र जाप कर सकते हैं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

एसएससी मामले में प्राथमिक शिक्षा परिषद के 2 अधिकारियों से ईडी ने की पूछताछ

दस्तावेज लेकर बुलाया गया था पूर्व सचिव को किया गया तलब सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी मामले में प्राथमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी को ईडी की टीम ने आगे पढ़ें »

पैन से आधार लिंक करने के लिये हजार रुपये क्यों, अधीर ने दी चिट्ठी

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के लिये हजार रुपये बैंक की ओर से लिये ​जा रहे हैं जिसे आगे पढ़ें »

ऊपर